¡Sorpréndeme!

अखिलेश को ताज दिलाएंगे' गाने पर सपा नेता ने लगाया ठुमका | SP Leader Dance Video

2021-06-04 18,141 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के देवर और जिला पंचायत सदस्य के पति का एक वीडियो वायरल (Dance Viral video) हो रहा है.... इस वीडियो में वह अखिलेश (Akhilesh Yadav) को ताज दिलाएंगे गाने की धुन पर बालाओं के साथ ठुमका लगाते हुए दिख रहे हैं.... यकिन मानिये नेता जी का यह डांस देखकर आप उनके फैन हो जाएंगे.... यह अलग बात है कि कोरोना काल चल रहा है.... यह तो आम लोगों के लिए है.....नेताओं के लिए तो कोरोना और कोरोना गाइडलाइन कुछ नहीं है....